अजमेर में 9 दिन तक चलेगा परिक्रमा महोत्सव
आजाद पार्क का नजारा होगा अयोध्या नगरी जैसा
अजमेर। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में अजमेर में 100 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्रों के साक्षात दर्शन और उनकी परिक्रमा में सहभागी बनने का आमजन को सुअवसर मिलेगा।
आजाद पार्क में बनाई जाने वाली अयोध्या नगरी में 100 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्रों का परिक्रमा महोत्सव मकरसंक्रांति 14 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा। नौ दिन तक चलने वाला यह भव्य आयोजन श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति अजयमेरू, श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होगा। आजाद पार्क को अयोध्या नगरी के रूप में सजाने का काम परवान पर है। विशाल डॉम तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर के लिए ऐतिहासिक बनने वाले इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। आजाद पार्क की व्यवस्थाओं के लिए सम्पत सांखला व डॉ प्रियशील हाडा, पूछताछ समिति में मोहन खण्डेलवाल, कैलाश भाटी, गौरव, सुभाष शर्मा, धर्मपाल जाटव। मंच व्यवस्था में समिति हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, सिन्धी समाज महासमिति, मयंक सुरेश शर्मा सहयोगी रहेंगे।
इसी तरह पार्किंग समिति में विमल काबरा, केशव माधव परमार्थ मण्डल। पाण्डाल व्यवस्था में दुर्गाप्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुडी, विक्रम राठौड़, शेलेन्द्र सिंह परमार शामिल है। पदवेश व्यवस्था मोनू संभालेंगे। प्रसाद वितरण व्यवस्था पं. लक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण, राकेश वर्मा, लालचन्द के जिम्मे रहेगी।
प्रतिदिन होने वाले सुन्दरकाण्ड की व्यवस्था शिवरत्न वैष्णव, शंकर सिंह राठौड़ देखेंगे। सन्त महात्मा सत्कार व्यवस्था का जिम्मा लेखराज, उमेश गर्ग, भारती श्रीवास्तव, अभिलाषा को सौंपा गया है। आरती व्यवस्था में पं. संतोष शर्मा, केके शर्मा, लोकेश भिण्डा तथा वित्त समिति में सत्यनारायण भंसाली, मीना शर्मा, विष्णु अवतार भार्गव रहेगा।
पेयजल व्यवस्था मुकेश डीडवानियां व झरनेश्वर महादेव मण्डली, चाय व स्टॉल व्यवस्था महेन्द्र जैन मित्तल व अशोक टाक, रामोत्सव कार्यक्रम ललित शर्मा व गोपी रानी, रंगोली व्यवस्था योगबाल वैष्णव व संजय सेठी सामाजिक समरसता सम्पर्क सेवा भारती, साज-सज्जा समिति विनीता जैमन, स्वच्छता व रख-रखाव समिति राम धनवानी व मुकेश खीचीं, विद्युत समिति में विनीत जैन व भोलानाथ आचार्य को जिम्मा सौंपा गया।
मंच संचालक मण्डल में दिलीप पारीक, वृतिका शर्मा, माधवी स्टीफन तथा प्रचार प्रसार व्यवस्था में विनीत लोहिया, विजय सिंह मौर्य, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को शामिल किया गया है।
प्रतिदिन ये होंगे कार्यक्रम
परिक्रमा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक की जा सकेगी। सुंदरकांड पाठ दोपहर 2 बजे 4:30 बजे तक होगा। संत महात्माओं के प्रवचन व अतिथियों का स्वागत का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे व 5 बजे होगा। प्रतिदिन महाआरती 6 बजे होगी। इसके बाद रामोत्सव के कार्यक्रम रहेंगे।
इन संस्थाओं का रहेगा सहयोग
आयोजन में सहयोगी संस्थाएं नगर निगम, अजमेर केशव माधव परमार्थ मंडल, संस्कार भारती, लॉयन्स क्लब, भारत विकास परिषद, तुलसी जयंती समारोह समिति, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सांई बाबा मंदिर, श्री मानस मंडल, सिंधी समाज महासमिति के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
आजाद पार्क में बुधवार को बैठक
सहसंयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए बुधवार शाम 4 बजे आजाद पार्क परिक्रमा स्थल पर समन्वयक, मार्गदर्शक मण्डल, समितियों के प्रमुखों के साथ सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र होकर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देंगे। आयोजन में सहयोगी संस्थाएं नगर निगम, अजमेर केशव माधव परमार्थ मंडल, संस्कार भारती, लॉयन्स क्लब, भारत विकास परिषद, तुलसी जयंती समारोह समिति, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सांई बाबा मंदिर, श्री मानस मंडल, सिंधी समाज महासमिति के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
11 यजमानों की मौजूदगी में शुरू होगा श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम