रामपाल शर्मा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रधान निर्वाचित

पाली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव में शनिवार को छह समाज बंधुओं ने नामांकन भरा, जिसमें से रविवार को पांच बंधुओं ने समाज की एकता के लिए रामपाल शर्मा के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया। रामपाल शर्मा निर्विरोध प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि 7 दिसम्बर को बाबूलाल शर्मा जांगिड़ बेंगलूरु, सियाराम जांगिड़ हैदराबाद, पुष्पा शर्मा जांगिड़ गुरुग्राम हरियाणा, संजय शर्मा हर्षवाल जयपुर, रामपाल शर्मा बेंगलूरु और मदनलाल शर्मा नई दिल्ली ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा था। रामलाल शर्मा के अलावा सभी ने रविवार को अपना नाम वापस ले लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा, चुनाव अधिकारी राधेश्याम मांडन, बसंत कुमार जांगिड़, कैलाश शर्मा साली वाले ने रामपाल शर्मा को प्रधान निर्वाचित घोषित किया।

रामपाल शर्मा के अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला पाली शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड, मंत्री चम्पा लाल लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य सहित समाज बंधुओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और रामपाल शर्मा को बधाई प्रेषित की है।