मध्यप्रदेश में रंगपंचमी की धूम, इंदौर की ‘गेर’ में हजारों लोग शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज रंगों के त्योहार रंगपंचमी की जबर्दस्त धूम के बीच कहीं हुरियारों के जुलूस निकले तो कहीं लोगों ने बाजारों में जम कर रंग-गुलाल उड़ाया।

इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आज अशोकनगर जिले के करीला में आयोजित रंगपंचमी समारोह में शामिल हुए। डॉ यादव ने करीला धाम में जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंगल-कल्याण के लिए प्रार्थना की।

करीला में रंगपंचमी पर विशेष मेले का आयोजन होता है, जिसमें नजदीकी क्षेत्रों से हजारों लोग शामिल होते हैं। वहीं इंदौर की गेर में आज भी हर वर्ष की तरह कई किलोमीटर तक हुरियारे रंग-गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर निकले। गेर में हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने गीत-संगीत के साथ रंगपंचमी का आनंद लिया।

भोपाल में रंगपंचमी चल समारोह शहर के पुराने भोपाल के क्षेत्रों में निकाला। ये चल समारोह सर्राफा चौक से शुरु होकर पुराने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में घूमा, जिसमें लोगों ने रंगों का भरपूर आनंद उठाया। चल समारोह के चलते पुराने भोपाल के ज्यादातर बाजार बंद रहे और व्यापारियों ने रंगपंचमी का आनंद उठाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी आज भोपाल स्थित अपने निवास में ‘मुहब्बत की होली’ खेली। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राज्य के विभिन्न हिस्साें से कमोबेश रंगपंचमी आयोजनों की इसी प्रकार की सूचनाएं हैं।

इंदौर में गेर में एक व्यक्ति की हादसे में मृत्यु

इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाले विश्वप्रसिद्ध जुलूस गेर में एक व्यक्ति के दु:खद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतक के परिजन के लिए चार लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। डॉ यादव को इस समारोह में शामिल होना था, लेकिन हादसे के चलते उनका ये कार्यक्रम निरस्त हो गया।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि रंगपंचमी के अवसर पर वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गेर में शामिल होने आए थे, परंतु एक दुखद घटना में एक व्यक्ति ट्रैक्टर की टक्कर में घायल हो गया, जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, वे अपने इंदौर के रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।