रतलाम : वाहन चैकिंग के नाम पर भाजपा नेता के साथ क्रूरतापूर्ण मारपीट, हाईवे पर चक्काजाम

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ की गई क्रूरतापूर्ण मारपीट के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और गुस्साए लोगों ने नीमच-रतलाम फोरलेन हाईवे जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए, तब जाकर मामला शांत हुआ। घायल व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का एक नेता बताया जा रहा है, जिसे मेडिकल कालेज रतलाम रेफर किया गया है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा नगर मण्डल पिपलौदा के कार्यकारिणी सदस्य देवीसिंह गुर्जर कल शाम अपने परिवार के साथ जावरा चौपाटी से मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जावरा चौपाटी पर वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने वाहन चैकिंग के नाम पर देवी सिंह गुर्जर को रोका और उनके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस मारपीट से वे बुरी तरह घायल हो गए और बेहोश हो गए।

इस बात की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए और पुलिस की क्रूरता के विरोध में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हाईवे पर चक्काजाम से फोरलेन के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल दो पुलिसकर्मियों हीरालाल परमार और दशरथ माली को निलम्बित कर दिया गया है। घटना के करीब दो घंटे बाद हाईवे का चक्काजाम समाप्त हुआ और फोरलेन का यातायात सामान्य हो पाया।