रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आदिवासी बहुल रावटी तहसील क्षेत्र में एक स्कूल के शिक्षक वीर सिंह मइड़ा को शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने के आरोपों के चलते आज निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का इस घटना के संबंध में वीडियो वायरल हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनजाति विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने सेमलखेड़ी रावटी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्कूल के शिक्षक वीर सिंह मइड़ा को निलंबित कर दिया। बच्चों के साथ मारपीट की घटना एक दो दिन पुरानी बताई गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वायरल वीडियो में शिक्षक हाथ में कैची लेकर छात्रा के पीछे खड़ा है। कैंची से उसके बाल काटने की कोशिश कर रहा है और बच्चे रो रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि इस संपूर्ण मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस बीच बताया गया है कि संबंधित शिक्षक ने अवकाश के लिए आवेदन दिया है।