अलवर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में राज्य के तिजारा जिले की प्राची सोनी ने सभी विषयों में सौ प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।
तिजारा जिले के खैरथल कस्बे के निकटवर्ती इकरोटिया की प्राची सोनी ने कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में सभी विषयों में 100 फ़ीसदी अंक पाए हैं। प्राची निजी विद्यालय में अध्यनरत है।
प्राची ने इस सफलता के लिए स्कूल के अध्यापकों और परिजनों को श्रेय दिया है। प्राची ने बताया कि वह रोजाना करीब 10 घंटे अध्ययन करती थी, हालांकि उसने यह भी कहा कि उसे इतने अंक आने की उम्मीद नहीं थी। बोर्ड ने इस बार प्रावीण्य सूची जारी नहीं की है।