अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सेकेंडरी परीक्षा एवं प्रवेशिका परीक्षा-2024 के परिणाम जारी कर दिये। दोनों परिणामों में फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है।
अजमेर में बोर्ड मुख्यालय पर बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 10वीं बोर्ड का कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा। इसमें 93.46 प्रतिशत के साथ छात्रायें अव्वल रहीं, जबकि छात्रों का प्रतिशत 92.64 प्रतिशत रहा।
शर्मा ने बताया कि इसी तरह प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 82.52 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षा आयोजन से लेकर परिणाम जारी करने तक उत्कृष्ट एवं सही तरीके से कार्यकुशलता का परिचय दिया है। उन्होंने सभी को बधाई दी। साथ ही सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें एवं उनके अभिभावकों को भी बधाई दी।
बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही डिजीलाकर पर भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा के लिए 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था, जबकि प्रवेशिका के लिए सात हजार 63 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
बोर्ड परीक्षा में समस्त परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर के माध्यम से http://result.digilocker.gov.