स्मार्टफोन रियलमी 13 सीरीज 5जी लॉन्च

जयपुर। भारतीय युवाओं के लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने सोमवार को यहां अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी 13 सीरीज़ 5जी लॉन्च की।

इस अवसर पर रियलमी इंडिया के महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि हम रियलमी13 सीरीज़ 5जी पेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे सफर में एक बड़ी उपलब्धि है। इस लॉन्च के साथ हम नई टेगलाईनः नैक्स्ट-जेन पॉवर लेकर आए हैं। रियलमी नंबर सीरीज़ में यह हमारे पोर्टफोलियो का केवल एक नया उत्पाद ही नहीं बल्कि एक गेम-चेंजर है जो मिड रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर रहा है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है।

उन्होंने बताया कि रियलमी 13 प्लस 5जी तीन आकर्षक रंगों विक्ट्री गोल्ड, स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल में उपलब्ध है। इसके 8जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट की कीमत 22 हजार 999 रुपये, 8जीबी प्लस256जीबी वैरिएंट की कीमत 24 हजार 999 रुपए और 12जीबी प्लस 256जीबी वैरिएंट का मूल्य 26 हजार 999 रुपए है।रियलमी 13 5जी हाई परफॉर्मेंस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है, जो मल्टीटास्किंगऔर गेमिंग का बहुत ही सुगम अनुभव प्रदान करता है।

उन्हाेंने बताया कि रियलमी13 5जी में 50 मेगापिक्सल का ओआईएस कैमरा दिया गया है, जिससे स्पष्ट और उच्च क्वालिटी की फोटो प्राप्त होती हैं। रियलमी 13 5जी दो आकर्षक रंगों स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल में उपलब्ध है। इसका 8जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट 17 हजार 999 रुपए और 8जीबी प्लस 256जीबीवैरिएंट 19 हजार 999 रुपए में उपलब्ध है।

रियलमी 13 प्लस 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी के साथ मीडियाटेक 5जी अल्ट्रासेव 3.0 और ड्युअल 5जी सिम सपोर्ट जैसी प्रभावशाली टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इसमें बड़ी और मजबूत कोर, स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम और 120 हर्ट्ज का ओलेड ई-स्पोर्ट डिस्प्ले भी है।

अपने हाई परफॉर्मेंसमीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट और 26जीबी तक की डायनामिक रैम के साथ रियलमी 13 प्लस 5जी बहुत ही स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में पीकपरफॉर्मेंस रिलीज़ के लिए जीटी मोड है, जिससे 90 एफपीएस पर गेमिंग का शानदार अनुभव मिलताहै। 80 वॉट के अल्ट्रा चार्ज फीचर के साथ यह पांच मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक की गेमिंग प्रदान कर सकता है।

उन्होंने बताया कि गहन उपयोग के दौरान भी स्मार्टफोन कूल रहे, इसके लिए इसमें स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। रियलमी 13 प्लस 5जी में 50 मेगापिक्सलका सोनी लाईट-600 कैमरा और 12प्रो का लाईटफ्यूज़न इंजन है जो बहुत स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता के फोटो ले सकता है।

टीवीएसएम ने ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर-110 किया लॉन्च