लखनऊ। स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने 22,999 रुपए के शुरुआती मूल्य में रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी और 14,999 रुपए के शुरुआती मूल्य में रियलमी पी3 5जी बाजार में पेश किए है।
कंपनी का दावा है कि रियलमी पी3 अल्ट्रा 5 जी अब तक का सबसे स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले फोन है, जो दुनिया के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट के साथ पेश किया गया।
रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी ने दुनिया के पहले ग्लो-इन-द-डार्क लुनार डिज़ाईन की शुरुआत की है। यह फोन 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है।
रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी में सेगमेंट का अग्रणी सोनी आईएमएक्स 896 मेन कैमरा है, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शानदार अनुभव के लिए सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 4के 60एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता प्रदान करता है।
रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी में 80 वॉट की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग और 6000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है। 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी वैरिएंट्स में बैंक ऑफरों के साथ 14,999 रुपए के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध है।