अजमेर। दृष्टिबाधित के लिए कार्यरत संगठन रिकॉर्डिंग क्लब की स्थापना के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को दिवसीय कार्यक्रम शुभारंभ हआ। दृष्टिबाधितों की शिक्षा, रोजगार एवं सशक्तीकरण के लिए कार्यरत संस्था संगठन की स्थापना 20 मई 2016 को की गई थी।
कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर में शाम 6 बजे हुआ। इसमें देश भर से विभिन्न दृष्टिबाधित प्रबुद्ध सदस्य शिरकत कर रहे हैं। दृष्टिबाधित साथियों के लिए शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है।
आयोजकों ने बताया कि रिकॉर्डिंग क्लब की वेबसाइट लांचिंग, रिकॉर्डिंग क्लब ऐप अपडेट एवं रिकॉर्डिंग क्लब की ओर से हॉस्टल सुविधा भी प्रारंभ की जाएगी। सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 तक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आरसी उत्सव 2024 के तत्वावधान में रक्तदान शिविर के जरिए समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए रिकॉर्डिंग क्लब संस्था के समर्पित दृष्टिबाधित सदस्य रक्तदान करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्येश्य संपूर्ण भारत के सभी दृष्टिबाधित विद्वानों, बुद्धिजीवियों, अकादमिक व्यक्तित्व, आईटी व्यवसायिक, सरकारी अधिकारी एवं छात्रों को एक मंच प्रदान करना है। यह एक अनूठी पहल है, जिसकी शुरूआत पढ़े पढ़ाएं कुछ सीखे और सिखलाेँ उद्देश्य को लेकर 20 मई 2016 को रिकार्डिंग क्लब नाम से एक WhatsApp ग्रुप के रूप में की गई।
यह संगठन पूरी तरह से दृष्टिबाधितों का, दृष्टिबाधितों के लिए एवं दृष्टिबाधितों के द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह समूह दृष्टिबाधितों को प्रत्येक पाठ्य सामग्री ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध करवाता है। सभी दृष्टिबाधितों के सशक्तीकरण के उद्देश्य से यह संस्था समय-समय पर एक सम्मेलन आयोजित करती है।
यह समूह सभी दृष्टिबाधित साथियों के लिए अध्ययन सामग्री को सुगम बनाकर उपलब्ध करवाता है, उनके जीवन साथी की तलाश को पूरा करने में सहायता करता है, विभिन्न परीक्षाओं में लिखने के लिए स्क्राइब या श्रुतलेखक की सुविधा भी देता है साथ ही क्लब अनेक नवाचार करके दृष्टिबाधित साथियों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इस कार्यक्रम का आयोजन समाज के सभी सम्मानित नागरिकों का सहयोग लेकर के किया जा रहा है।