अजमेर। राजस्थान के जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि राज्य के इतिहास में पहली बार युवाओं को रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से कर्मचारी चयन बोर्ड से भर्ती कलैण्डर जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा परिणाम की तारीख भी अभी से घोषित कर दी गई है।
रावत ने बुधवार को राजस्थान में अजमेर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से राज्य में भजनलाल सरकार की 10 महीने की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि सरकार ने चार लाख सरकारी नौकरी और छह लाख कौशल के साथ युवाओं को जो रोजगार देने का वायदे के क्रम में एक लाख 11 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है।
उन्होंने कांग्रेस राज की गहलोत सरकार पर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 17 भर्ती परीक्षा में पेपरलीक, आठ को रद्द करने के साथ 50 हजार पदों की भर्तियों को रद्द करना पड़ा, लेकिन भाजपा राज में युवाओं के सपनों को साकार करने का काम किया गया, जो सतत चल रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी पहली सरकार है जो शिक्षितों के साथ साथ अशिक्षितों को भी रोजगार देने का काम कर रही है। भजनलाल सरकार ने पेपरलीक होना रोककर युवाओं के भविष्य को बर्बाद होने से रोकने का काम किया है। पुराने मामलों में विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) की कार्रवाई जारी है और गिरफ्तारी चल रही है।
रावत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के सम्बन्ध में कहा कि यह काम जल्द शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है, जल्द ही शिलान्यास कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले को भी इसका ऐतिहासिक लाभ मिलेगा। इसके लिए साढ़े चार लाख करोड़ रुपए की लागत से जलाशय तैयार किया जाएगा ताकि जल संधारण और वितरण के नए रास्ते खुल सकें।
रावत ने कहा कि आधे से ज्यादा राजस्थान ईआरसीपी से लाभान्वित होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का काम हो चुका है और अब केन्द्रीय जल आयोग की मोहर लगने जा रही है।
पत्रकार वार्ता में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक जितेंद्र गोठवाल, विधायक एवं सदस्यता अभियान सहप्रभारी अनीता भदेल, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, जिला महामंत्री वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।
पुष्कर मेले में बजट में कमी नहीं आने दी जाएगी : सुरेश सिंह रावत