अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के भिवाड़ी में केंद्रीय जीएसटी निरीक्षक और सहायक कर्मचारी (संविदाकर्मी) को एक लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की द्वितीय इकाई को शिकायत की कि उसकी फर्म के खिलाफ जीएसटी चोरी की कार्रवाई नहीं करने और उसे दिये गये नोटिस का निस्तारण करने की एवज में केंद्रीय जीएसटी निरीक्षक देवेंद्र गुर्जर एक लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की अलवर इकाई में पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद देवेंद्र गुर्जर और सहायक कर्मचारी भाव सिंह मेघवाल को परिवादी से एक लाख 40 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।
अजमेर के आदर्शनगर थाने का हैड कांस्टेबल सुरेश चंद रिश्वत लेते अरेस्ट