अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी की पहल पर 20 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड का नवीनीकरण कराया जाएगा। देवनानी ने शनिवार को कलक्टर डा. भारती दीक्षित तथा रोडवेज अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर बस स्टैंड को रिनोवेट करने के प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
देवनानी ने बताया कि आगे 50 साल की आवश्यकता को देखते हुए अजमेर के बस स्टैंड को नएस्वरूप में विकसित करने के लिए यहां के वर्कशॉप को जयपुर रोड घूघरा घाटी की जमीन पर स्थानांतरित किया जाएगा।,
उन्होंने बताया कि बस स्टैंड को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां दुकानों, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना प्रस्तावित है। बस स्टैंड के प्रथम तल पर रोडवेज का प्रशासनिक कार्यालय तथा बेसमेंट में पार्किंग विकसित की जाएगी।
प्रथम तल पर रोडवेज प्रशासन का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। यहां ड्राइवर व कंडक्टर सहित अन्य स्टाफ के लिए विश्राम, भोजन, ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बेसमेंट में पाकिर्ंग होगी, जबकि छत पर सोलर पैनल लागएजाने का प्रावधान किया जाएगा। भवन को आगामी पचास साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से विकिसत किया जाना है। डिजाइन इस तरह तैयार होगा कि भूतल के साथ चार मंजिला भवन भविष्य में बनाया जा सके।
देवनानी व कलेक्टर दीक्षित ने बस स्टैंड के साथ जुडे़ हुए वर्कशॉप का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे जयपुर रोड स्थित रोडवेज की भूमि पर शिफ्ट किया जाए, ताकि बस स्टैंड का सम्पूर्ण विस्तार सम्भव हो सके। इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक उषा रामनारायण चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बस स्टैंड पर कर्मचारी संगठनों की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।