गणतन्त्र समारोह : अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत करेंगे ध्वजारोहण

अजमेर। गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में सुबह 9.30 बजे किया जाएगा।

कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व उनके द्वारा शहीद स्मारक क्लॉक टावर पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामूहिक परेड, बैण्ड प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामुहिक नृत्य होंगे। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी। समारोह में भाग लेने के लिए आने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।