बालोतरा में रीको का सहायक स्थल अभियंता रिश्वत राशि लेते अरेस्ट

बालोतरा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बालोतरा के रीको में सहायक स्थल अभियंता (असिस्टेंट साइट इंजीनियर) 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने एसीबी की जालोर इकाई को शिकायत की कि उसकी फर्म द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों के बकाया बिलों को पारित करने की एवज में सहायक स्थल अभियंता मुल्तानाराम एक लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर एसीबी की जालोर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज पुलिस निरीक्षक अरविन्द के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर मुल्तानाराम को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डाॅ रवि प्रकाश ने बताया कि शिकायत से पूर्व ही मुल्तानाराम ने परिवादी से 75 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।