अजमेर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट आठ नवम्बर को

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जिलास्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 के तहत इन्वेर्स्टस मीट का आयोजन 8 नवम्बर को होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दियाकुमारी होगी। जिसमें 14 हजार 26 करोड़ के एमओयू होंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय इन्वेर्स्टस मीट अजमेर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न औद्योगिक संघों, वृहद एवं मध्यम इकाईयों के सहयोग तथा समन्वय से विभिन्न क्षेत्रों यथा मार्बल एवं ग्रेनाईट, टैक्सटाइल, चिकित्सा, शिक्षा, होटल एवं रिसोर्ट, खनन, सौलर, एग्रो व फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 14 हजार 26 करोड़ के 301 एमओयू सम्पादित किए गए हैं। इनके द्वारा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 15 हजार 360 व्यक्तियों के लिए रोजगार का सृजन होगा।

उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय मीट में ’वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट’ के साथ विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं यथा मार्बल एण्ड ग्रेनाईट हैण्डीक्राफ्ट, फूड प्रोडेक्ट्स, हैण्डलूम, एम्ब्रोयडरी एवं हैण्डीक्राफ्ट, मशीनरी टूल्स आदि से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।