पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पर होली के दौरान राजधानी के वीआईपी इलाके में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि पटना यातायात पुलिस ने विधायक तेज प्रताप यादव पर चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया। उन पर बिना हेलमेट स्कूटर चलाने और आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण चालान जारी किया गया। बताया जा रहा है कि श्री तेज प्रताप जिस स्कूटर पर सवार थे, उसका बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी समाप्त हो चुका था।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेज प्रताप यादव होली के दौरान एक अन्य व्यक्ति के साथ बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाते नजर आए। यह घटना मुख्यमंत्री आवास के आसपास की बताई जा रही है, जिसके बाद यातायात पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
तेजप्रताप यादव के होली समारोह में नाचने वाला पुलिसकर्मी निलंबित