हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा शहर में पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात कर भाग रहे छह बदमाशों को पुलिस ने आज अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई रकम एवं मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे पीलीबंगा में फोरलेन मार्ग पर मनीष गोयल के पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात हुई। सूचना मिलने पर पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई। नाकाबंदी के दौरान बदमाशों को एक कार में भागते हुए काबू कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों में गौरासिंह उर्फ गुरुवंतसिंह बाजीगर (35)निवासी खुईयां मलकाना थाना सदर, जिला सिरसा (हरियाणा), जसप्रीतसिंह उर्फ जस्सा जट्टसिख (45) बलीपुर कलां थाना हमड़ा तहसील जगरावां जिला लुधियाना, बलजीतसिंह धानक (35), विक्की धानक (32) मनजीतसिंह उर्फ जीता बाजीगर (40) और कुलविंदरसिंह उर्फ किंद्रसिंह नायक (32) निवासी फुलो मीठी थाना संगत जिला बठिंडा (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से तीन देसी पिस्टल और 19 जीवित कारतूस बरामद हुए हैं। इनकी अर्टिगा कार भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए यह बदमाश काफी शातिर बताये जा रहे हैं। इनके अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पंजाब तथा हरियाणा पुलिस से जानकारी मांगी गई है। जसप्रीतसिंह कार का मालिक तथा कुलविंदर सिंह चालक है। सभी बदमाशों को बापर्दा रखा गया है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली नंबर की एक कार में छह व्यक्ति कल रात पेट्रोल पंप पर आए। उन्होंने कार में 500 रुपए का डीजल भरवाया। पंप का सेल्समैन नवीन कुमार नाई (21) जब कार की टंकी में डीजल भर रहा था, तब एक बदमाश लघु शंका से निवृत होने बाथरूम की तरफ चला गया। उसके पीछे पीछे तीन और बदमाश भी चले गए।
तेल भरने के बाद नवीन ने ड्राइविंग सीट और उसके साथ आगे की सीट पर बैठे युवक से रुपए मांगे तो उन्होंने कहा कि बाथरूम करने गए उनके साथी रुपए देंगे। नवीन बाथरूम के पास गया तो उक्त युवकों ने कहा कि वे उसके ऑफिस में रुपए देने के लिए आ रहे हैं। नवीन ऑफिस में आ गया। इसके बाद तीन बदमाश ऑफिस में आए। आते ही उन्होंने पिस्तौल निकाल लिए। नवीन तथा ऑफिस में मौजूद दो अन्य कर्मचारियों भंवरसिंह तथा गगनदीप को डराया धमकाया। बदमाशों ने तिजोरी की चाबी मांगी।
कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास चाबी नहीं है। इस पर बदमाशों ने कैश काउंटर की दराज में तेल बिक्री के रखे रुपए तथा कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में कर दिए। तीनों कर्मचारियों को गोली मार देने की धमकी देते हुए बदमाश भाग गए।
पुलिस ने बताया कि कैश काउंटर की दराज में तब लगभग 15 हजार रुपए ही थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया। इस दौरान बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई।