अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ की मदनगंज थाना क्षेत्र में गत दिनों हथियार की नौंक एवं डायनामाइट की धमकी से बैंक को उड़ाने की बात कहकर करीब पौने चार लाख रुपए लूटने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने आज पत्रकारों को बताया कि मदनगंज-किशनगढ़ के खोड़ा गणेश मार्ग पर स्थित इण्डियन बैंक में पिस्टल की नौंक तथा डायनामाइट से बैंक को उड़ाने की धमकी के बाद कैशियर से 3 लाख 76 हजार 130 रूपए लूट ले गए। लूट की दिनदहाड़े हुई वारदात को चुनौती के रूप में स्वीकार करते पुलिस ने 800 सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगालने के बाद लूटेरों तक पहुंचने में सफल हुई।
उन्होंने बताया कि लूट के आरोपी कर्ज में डूबे थे, इनमें एक डाक्टर है जिसने पाली में लोन लेकर निजी अस्पताल खोला था। अस्पताल नहीं चलने की वजह से उसे बंद करना पडा और कर्ज में डूब गया तथा दूसरा मैकेनिक इंजीनियर है जो पूर्व में विदेश से पैसे कमाने गया था, जहां शौक व मौज मस्ती एवं बीमारी की वजह से वापस आ गया। लोगों से रुपए उधार ले लिए।
दोनों ही कर्ज में डूब गए तथा काफी समय से चोरी, लूट एवं अन्य वारदात करने की फिराक में थे। इस दौरान एक माह रैकी करने के बाद दोनों ने बैंक लूट की योजना बनाई। जिसमें डाक्टर ने खिलौनेनुमा पिस्टल तथा लाल बल्ब लगे को डायनामाइट की शक्ल देकर लूट की वारदात को अन्जाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश वैष्णव (26) निवासी बापूनगर अजमेर कोतवाली थानाक्षेत्र तथा प्रेमसिंह रावत (27) निवासी काजीपुरा, फायसागर रोड अजमेर थाना गंज है। दोनों आरोपी आपस में दोस्त भी हैं।