किशनगढ़ : फायरिंग में व्यक्ति की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट

अजमेर। अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार को बताया कि 22 सितम्बर को रूपनगढ़ में जमीन पर कब्जे की नीयत से गोलियां चला करके एक व्यक्ति की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी वल्भाराम जाट निवासी हरमाड़ा थाना बांदरसिंदरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 26 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, इसके अलावा दो नाबालिग भी निरूद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि हत्या के मामले के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।