सबगुरु न्यूज़- आबूरोड। डॉक्टर और सीए दिवस एकसाथ मना। तो रोटरी क्लब ने प्रकृति की केनोपी यानि पेड़ों को हुए नुकसान का हिसाब किताब लगाकर उसका उपचार करने की शुरुआत की। ये काम किया रोटरी क्लब पर्यावरण सुरक्षा प्रोजेक्ट के तहत किया।
रोटरी क्लब आबूरोड के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि डॉक्टर व सीए दिवस पर रोटरी क्लब के सदस्यो ने शहर के सभी चिकित्सको व सीए के निवास स्थान जानकर उनको एक पौधा भेंट करते हुए सम्मान किया।
क्लब के सचिव संजय गर्ग ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण को लेकर क्लब का ड्रीम प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके तहत रोटरी क्लब शहर मे विभिन्न स्थान पर पेड पोधे लगाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम मे क्लब ने सभी चिकित्सको व सीए को पौधा भेट करते हुए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय गोयल, दीपक पाठक, महेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, डाक्टर अजय सिंघला, सुनील बाटा, अभिषेक अग्रवाल, डाक्टर नितेश बंसल सहित सदस्य मोजूद रहे। इसी क्रम मे लायंस क्लब आबूरोड, लायंस क्लब आबूरोड अरावली सहित विभिन्न संगठनो ने भी चिकित्सको व सीए का सम्मान किया।