सबगुरू न्यूज-आबूरोड। रोटरी क्लब आबूरोड 25 दिसंबर को दरबार स्कूल में रोटरी क्लब का मेला लगेगा। रोटरी क्लब की कार्यकारिणी और मेला समिति के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में ये बताया गया कि इस मेले से एकत्रित राशि को आबूरोड शहर और आसपास क्लब के द्वारा की जाने वाली चैरिटी के कामों में उपयोग में लिया जाएगा।
https://www.sabguru.com/reodar-mla-seen-in-banners-but-not-in-solving-public-problems/
मेला समिति के प्रभारी डा अजय सिंगला ने बताया कि मेले का भव्य बनाने के लिए मेला समिति के सदस्य लगातार तैयारी में लगे हुए हैं। समिति का प्रयास है कि शहर के लोगों को इस मेले में मनोरंजन का मौका। इसमें खान पान की स्टॉल के साथ बच्चो के लिए छोटे झूलों आदि की भी रहेंगे। अजयसिंह ने बताया कि किस तरह से मेले के दौरान लोगों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं की गई है।
सचिव संजय गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब के माध्यम से बस स्टैण्ड की प्याउ के जीर्णोद्धार और प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण पर भी काम किए जाना प्रस्तावित है। मुकेश गर्ग ने रोटरी क्लब के माध्यम से शहर में करवाए गए चैरिटी के कामों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मनीष जैन, कोषाध्यक्ष विनय गोयल, हरीश अग्रवाल, डॉ नितेश गोयल, केके अग्रवाल, अभिषेक, हेमेंन्द्र कच्छावाह, जितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।