कोटा। राजस्थान में बूंदी जिले के धनेश्वर के पास शुक्रवार सुबह ट्रोले की टक्कर से कार में सवार राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुर्जर की मौत हो गयी जबकि आरपीएस अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू से कोटा आ रहे गुर्जर और अंजली सिंह की कार को रास्ते में बूंदी जिले के ड़ाबी थाना क्षेत्र में धनेश्वर के पास एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रोले ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार चकनाचूर हो गई।
भीषण टक्कर के कारण कार के एयर बैग खुलने के बावजूद कार में सवार कोटा में राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल में तैनात गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेगू की पुलिस उप अधीक्षक अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें कोटा लाकर मेड़िकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृत पुलिस अधिकारी गुर्जर मूल रूप से राजस्थान में सीकर जिले में गोविंदपुर गांव के रहने वाले थे और प्रशिक्षण काल पूरा होने के बाद उन्हें कोटा में राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल की दूसरी बटालियन में एक पखवाड़ा पहले ही पोस्टिंग मिली थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़ और पुलिस अधीक्षक (शहर) अमृता दुहान सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोटा मेड़िकल कॉलेज के संलग्न चिकित्सालय पहुंच गए और घायल पुलिस अधिकारी के इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली।