RPSC ने निरस्त की राजस्व व अधिशाषी अधिकारी वर्ग फोर परीक्षा

अजमेर। राजस्थान में राजस्थान लोकसेवा आयोग ने अपने अहम फैसले में स्वायत्त शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत 14 मई 2023 को आयोजित परीक्षा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-फोर परीक्षा को निरस्त कर दिया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने शुक्रवार को बताया कि समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की परीक्षा निकट भविष्य में पुनः आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी की सूचना और हाल ही में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और जयपुर में प्राथमिकी दर्ज जैसे कारणों को देखते हुए परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा में एक लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

शिक्षा विभाग में भर्ती का विज्ञापन जारी

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं प्रशिक्षक (स्कूल शिक्षा) के कुल 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने यहां बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर से चार दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। परीक्षा तिथि एवं स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जायेगा। भर्ती के विषय में आवेदक विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं।

निरस्त की गई प्रतियोगी परीक्षा 23 मार्च को

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को निरस्त की गयी राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- फोर (स्वायत्त शासन विभाग) की प्रतियोगी परीक्षा अब 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

आयोग की ओर से विज्ञप्ति जारी करके बताया गया कि 23 मार्च 2025 को होने वाली जनसम्पर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मार्च 2025 को किया जाएगा। निरस्त की गयी परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी।