फर्जी डिग्री मामले में अरेस्ट महिलाओं को कोर्ट ने 7 दिन पर रिमांड पर सौंपा

अजमेर। फर्जी डिग्री मामले में राजस्थान के अजमेर में विशेष संचालन समूह (एसओजी) की गिरफ्त में आई दोनों महिलाओं को न्यायालय ने सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

राजस्थान लोकसेवा आयोग प्राध्यापक- हिन्दी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के दस्तावेजों की जांच में फर्जी डिग्री का मामला संज्ञान में आने और पुष्टि होने के बाद आयोग प्रबंधन की शिकायत पर एसओजी ने बुधवार को सांचैर चितलवाना निवासी ब्रह्माकुमारी तथा सांचैर के ही बागोड़ा की रहने वाली कमला कुमारी को गिरफ्तार किया था। दोनों महिला अभ्यर्थियों पर फर्जी डिग्री बनाने का आरोप है।

पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर सौंपा गया। एसओजी को फर्जी डिग्री बनाने के बड़े गिरोह के भांडाफोड़ होने की आशंका है।

अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में एक आरोपी अरेस्ट

अजमेर संभाग के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री रखने और परिवहन करने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगाराम खावा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमृत-कुण्डिया क्षेत्र में कुआं खोदने और माइंस ब्लास्ट के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गई।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेर कर तलाशी ली तो अलग अलग कट्टो में यूरिया 40 किलो 300 ग्राम , 52 गुल्ले, 31 डेटोनेटर (टोपी ) टूल डेट बरामद किये। पूछताछ में आरोपी के पास कोई लाइसेंस अथवा परमिट भी नहीं मिला। पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त कर ब्यावर सदर थाना अमृतपुरा निवासी रणजीत काठात (38) को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।