बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निजी कम्पनी के दो कर्मचारियों से बदमाश एक करोड़ 43 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश और संपत स्कूटी पर बैग में कंपनी के एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर कंपनी के कार्यालय जा रहे थे। शाम को करीब पांच बजे इंदिरा कॉलोनी में भैरुं मंदिर के पास एक कार में दो-तीन बदमाश आए। उन्होंने स्कूटी को रुकवाया और दोनों कर्मचारियों से बैग छीनकर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल थाना प्रभारी सीआई गोविंदसिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। पुलिस के कई दल गठित किए गए हैं जो आस-पास के सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लुटेरों की कार को तलाश रहे हैं।
मुकेश और संपत से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने कहा है कि लुटेरों ने कंपनी के कर्मचारी की पूरी रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।