भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने सुरास गांव के प्यारचंद कुमावत की हत्या के आरोपियों को पकडऩे या पकड़वाने वालों को 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई की रात डेढ़ से दो बजे के बीच रायपुर थाना क्षेत्र के सुरास गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक मकान में पीछे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया था। लूट के आशय से बदमाशों ने मकान के बरामदे में सोये प्यारचंद कुमावत की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में लीड मिलने व कातिलों को जल्द पकडऩे का दावा भी किया था, लेकिन ये दावे फैल हो गए।
पुलिस एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड में लिप्त बदमाशों का कोई सुराग तक नहीं तलाश पाई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में प्रयास भी किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता नहीं चलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार अज्ञात बदमाशान को बंदी करने या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
करंट लगने से युवक की मौत
भीलवाड़ा जिले में खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से युवक, जबकि सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। बागौर थाने के एएसआई रावत सिंह ने बताया कि आमली कॉलोनी निवासी मुकेश कंजर 28 बुधवार को खेत पर फसल की पिलाई करने के लिए मोटर चालूू करने लगा, तभी स्टार्टर से उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
उधर, बिजौलियां थाने के दीवान कालूराम ने बताया कि बिजौलियां निवासी बाली खटीक 45 पिछले दिनों खेत पर कृषि कार्य कर रही थी, जहां उसे सांप ने डस लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।