अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर की क्लाक टावर थाना क्षेत्र में पुलिस और एफएसटी दल ने अहम कार्यवाही करते हुये एक संदिग्ध से करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी जब्त की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफएसटी दल ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के नेतृत्व में मौजूदगी में एक स्कूटी सवार युवक से तीन लाख 49 हजार सौ रुपए जब्त किए, जिसके विषय में वह कोई प्रामाणिक जवाब नहीं दे सका। अवैध राशि को परिवहन में काम में लाई जा रही 80 हजार कीमत की स्कूटी को भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता नियमों की पालना में अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध धनराशि के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
जीप से सौ किलोग्राम डोडा चूरा बरामद, एक अरेस्ट
अजमेर जिले की श्रीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक जीप में 100 किलोग्राम से ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए के करीब है। पुलिस सूत्राें ने बताया कि आरोपी बोलेरो पिकअप में मोडिफाइड कैबिन में छुपाकर अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से सौ किलो सौ ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी घनश्याम मेघवाल (45) शामगढ़, जिला मंदसौर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने अवैध डोडाचूरा, बोलेरो को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।