रायबरेली में तीन करोड़ का घोटाला करने वाली कंपनी के तीन डायरेक्टर अरेस्ट

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नगर कोतवाली इलाके में 3 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली कम्पनी के तीन डाइरेक्टरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यश भारतीय ग्रामीण एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के तीन डायरेक्टरों को 3 करोड़ का घोटाला करने के आरोप में नगर स्थित रिफॉर्म क्लब के पास से गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि साल 2016 में इस कम्पनी को खोला गया था। इस कम्पनी द्वारा डेली डिपॉजिट में आरडी और एफडी में जमाकर्ताओं से रुपए जमा कराने का भी कार्य था लेकिन पिछले वर्ष 11 अक्टूबर को कलेक्शन होल्डर से जमाकर्ताओं को पता चला कि यह कम्पनी घोटाला कर के भाग गई है और वे लोग कम्पनी के मैनेजर दुष्यंत शुक्ला से मिल ले।

जब हरीश समेत अन्य लोग दुष्यंत शुक्ला से मिलने उनके साकेत नगर ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि वह एक सप्ताह से फरार चल रहा है। जिसके बाद जमाकर्ता हरीश तिवारी ने 16 अक्टूबर को एक प्राथिमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज कराई। विवेचना और साक्ष्य के आधार पर दुष्यंत शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में आ गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

इसके रायबरेली के रहने वाले अन्य साथी संजय कुमार शर्मा, रवि कुमार व मो शकील फरार चल रहे थे। आज यह सभी फरार आरोपी अपने वकील से मिलने आये जिसके बाद पुख्ता सूचना पर पुलिस ने इन सभी आरोपियों को शहर स्थित रिफॉर्म क्लब के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने बताया कि पैसा देख कर इनके मन मे लालच आ गया। इन्होंने जमा धन से एक दुग्ध उत्पादन डेरी भी खोल दी और जमीनें खरीद ली। आरोपियों ने बताया कि वह इस कम्पनी के डायरेक्टर भी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।