वाराणसी। लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहने और पिछले 10 साल में देश के चार करोड़ गरीबों को घर मुहैया कराने के बावजूद नरेंद्र मोदी के पास न तो अपना खुद का घर है और न ही उनके पास कोई गाड़ी है, उनके पास सिर्फ तीन करोड़ दो लाख रुपए की संपत्ति है।
मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रधानमंत्री के चार स्थानीय लोग प्रस्तावक बने हैं। मोदी की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री के अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उनके पास 3.02 करोड़ रुपए से अधिक की चल और अचल संपत्ति है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में दो करोड़ 89 लाख 45 हजार 598 रुपएकी सावधि जमा शामिल है। इसके साथ ही उनके पास 52 हजार 920 रुपए नकद हैं, जिसमें से 28 हजार रुपए निकाले गए हैं।
मोदी के पास गांधीनगर में भारतीय स्टेट बैंक की एनएससी शाखा में 73 हजार 304 रुपए और वाराणसी में शिवाजी नगर शाखा में सात हजार रुपए जमा हैं। उन्होंने हलफनामे में कहा कि उनके पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में नौ लाख 12 हजार 398 रुपए हैं। मोदी के पास 45 ग्राम वजन की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत दो लाख 67 हजार 750 रुपए है। वित्तीय वर्ष में उनका अनुमानित आयकर रिटर्न तीन लाख 33 हजार 179 रुपए है। प्रधानमंत्री के हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।