अजमेर। राजस्थान में अजमेर संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 6.20 करोड की लागत से स्वीकृत 4 एस्केलेटर तथा 2 लिफ्टों को स्थापित करने का रास्ता खुल गया है।
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के अथक प्रयासों से 4 एस्केलेटर एवं 2 लिफ्ट की स्थापना कार्य की स्वीकृति गत अप्रैल माह में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देशों से रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई।
रेलवे स्टेशन पर सोमवार 09 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3ः00 बजे रेलवे द्वारा आयोज्य समारोह में सांसद चौधरी द्वारा शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ होने जा रहा हैं। किशनगढ रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.20 करोड की लागत से 4 एस्केलेटर एवं 2 लिफ्ट का कार्य आगामी 6 माह में पूर्ण किया जाएगा।