इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक बैंक की शाखा से अज्ञात व्यक्ति गोली चलाकर कम से कम छह लाख रुपए लूटकर भाग निकले। पुलिस ने दिनदहाड़े घटी इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी भी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपरान्ह साढ़े चार बजे के आसपास यहां पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में एक व्यक्ति घुसा और उसने बंदूक की दम पर कैशियर से उसके पास रखे रुपए उसके कब्जे में देने को कहा। इस दौरान उसने फायर भी किए।
इसके बाद आरोपी रुपए लेकर भाग निकला। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि एक अन्य व्यक्ति बैंक शाखा के बाहर भी था। पुलिस का मानना है कि कम से कम दो आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए। संदिग्ध आरोपियों के हुलियों के आधार पर उनके बारे में जानकारी संबंधित पुलिस थानों को तत्काल भेजकर शहर में नाकाबंदी की गई।