बारां दौरे पर आए मोहन भागवत कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल

बारां। राजस्थान में चार दिवसीय दौरे पर बारां आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को अस्पताल रोड स्थित संस्था धर्मादा धर्मशाला में चित्तौड़ प्रांत की विभिन्न बैठकों में शिरकत की।

भागवत बुधवार देर रात को ही सड़क मार्ग से बारां पहुंच गए थे। आज संघ प्रमुख ने विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वयं सेवकों और पदाधिकारियों से चर्चा की।

उनके प्रवास को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सजग रहीं साथ ही पुलिस एवं प्रशासन ने उनके प्रवास को देखते हुए सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है। यहां से संघ प्रमुख मोहन भागवत का काफिला निकलना था, वहां सड़कों पर श्वेत रेखा एवं भगवा ध्वज लगाए हुए थे। संघ प्रमुख भागवत का यह प्रवास संगठन से संबंधित, इसलिए मीडिया को भी कार्यक्रमों से दूर रखा गया।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को संघ प्रमुख शहर की चार शाखाओं में शामिल होंगे। इसके लिए शाखा स्थान के पास सड़क, बिजली सहित अन्य इंतजाम दुरुस्त कर दिए गए हैं।

चित्तौड़ प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा ने बताया कि बारां नगर में पांच अक्टूबर को कृषि उपज मंडी में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होगा। इसमें संघ प्रमुख भागवत संबोधित करेंगे। नगर एकत्रीकरण को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई हैं। इसमें मौजूद रहने वाले प्रत्येक स्वयंसेवक का पंजीकरण किया गया है। साथ ही विशेष अनुमति पत्र भी जारी किया है। इस अनुमति पत्र को दिखाने के बाद ही मंडी में कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मिलेगा।