अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा सेवा भारती संस्था से जुड़े व्यापारी नेता तथा उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक कुंवर सिंह ने शनिवार को बताया कि अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र में पिता पुत्री मृत पाए गए। मामले की तहकीकात की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमरोहा नगर क्षेत्र में व्यापारी पिता-पुत्री के दोहरे हत्याकांड को क्यों और किस मंशा से अंजाम दिया गया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर एसओजी, सर्विलांस टीम तथा स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरोहा के कटरा गुलाम अली निवासी समाजसेवा से जुड़े उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा सेवा भारती संस्था के पदाधिकारी सर्राफ योगेश चंद अग्रवाल (68) और उनकी बेटी सृष्टि (26) के लहुलुहान शव कमरे में फर्श पर पड़े मिले थे। संभवत: रात में किसी समय योगेश चंद अग्रवाल और उनकी बेटी सृष्टि की हत्या कर दी गई।
मृतक व्यापारी नेता की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, अब उनके परिवार में बेटा इशांक अग्रवाल और पुत्रवधू मानसी अग्रवाल हैं। बेटा इशांक अग्रवाल दिल्ली में कारोबार से जुड़ा हुआ है। बेटा पहले से ही घर पर आया हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिवार में मेरठ निवासी किसी महिला का आना-जाना था जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए घटना की तहकीकात कर रही है।
गौरतलब है कि इस घटना से पूर्व में जनपद में सिलसिलेवार संगीन आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हसनपुर समेत तमाम व्यापारी संगठनों द्वारा पुलिस की लापरवाही को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी जा चुकी है। पुलिस ने आश्वासन देते हुए व्यापारी संगठनों को बामुश्किल शांत किया था। अब इस डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आने से एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।