अजमेर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन, आमजन ने की पुष्पवर्षा


अजमेर।
राष्ट्रवाद से ओतप्रोत हजारों स्वयंसेवकों को कदमताल करते देखने के लिए मुख्य मार्गों के किनारों पर आमजन का हुजूम उमड पडा। भारत माता के जयकारे की गूंज के बीच पुष्पवर्षा कर सभी ने पथसंचलन का अभिनंदन करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरु के महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान ने बताया कि चार किलोमीटर के पथ संचलन में 48 मिनट तक लगभग 4000 स्वयंसेवकों ने घोष के साथ कदमताल की। प्रांत प्रचारक विजयानंद ने गांधी भवन पर संचलन का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया की संघ का यह प्रबल विश्वास है कदम से कदम मिलाकर चलने से हैं सबका मन भी एक होता है। जिन मार्गों से पथ संचलन गुजरा वहां यातायात व्यवस्था को संभालने में भी स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। पटेल मैदान पर स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा गया।

पथ संचलन सरदार 11 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम से आरंभ होने के बाद शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों से गुजरा। कई जगह देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकियां सजाई गई। अग्रसेन चौराहा, हाथी भाटा, आगरा गेट चौराहा, नया बाजार चौपड़, लक्ष्मी चौक, धान मंडी, दरगाह, नला बाजार, मदार गेट, गांधी भवन, कचहरी रोड और अग्रसेन चौराहा समेत कई जगह आमजन की ओर पुष्पवर्षा की गई। पथसंचलन 11 बजकर 48 मिनट पुन: पटेल मैदान पहुंचकर पूर्ण हुआ। पथ संचलन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।

भारत विरोधियों का मानमर्दन करेंगे : शिवराज

पथसंचलन आरंभ से पूर्व पटेल मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के अजयमेरू विभाग प्रचारक शिवराज ने कहा कि समाज के सामूहिक पुरुषार्थ जागरण से ही विश्व में भारत की जय जयकार संभव होगी इसीलिए संघ अपनी प्रतिदिन की साधना को अपनी शाखाओं के माध्यम से करने में अनवरत लगा है। उन्होंने कहा अपने पूर्वजों की गौरवशाली परंपरा का पुण्य स्मरण करते हुए वैभव संपन्न भारत के अपने अभीष्ट लक्ष्य को हृदय में धारण कर स्वयंसेवक पथसंचलन करने के लिए निकलेंगे और सज्जनों उत्साहवर्धन और भारत विरोधियों का मानमर्दन करते निरंतर आगे बढ़ेंगे।