अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को शास्त्रीनगर रोड स्थित जनसंवाद कार्यालय में उत्तर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश दिए।
राठौड़ ने बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के हित में कई अहम फैसले किए हैं और लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा जन जन तक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि योजनाएं जमीन स्तर पर पहुंचे और विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार रिपीट हो सके।
राठौड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने में जुट जाए और पार्टी हित में काम करें। इस दौरान चेयरमैन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 4 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम संशोधन, नए नाम जुड़वाने व कटवाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता इस कार्य को करवाने में जुट जाए और अपनी भूमिका निभाए। बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी और उम्मीदवार घोषित करेगी, उसको जीतने के लिए पूरा दम लगा देंगे।
बैठक में कांग्रेस कमेटी के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारिक, हमीद चीता, मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा, छोटू सिंह रावत, भंवर सिंह राठौड़, पंकज छोटवानी, निमेष चौहान, गणेश चौहान, हेमंत जसोरिया, आरिफ खान, प्रिंस ओबीडाया, अजयसर सरपंच रज्जाक, राजेश ओझा, गिरीश आसमानी, विकास खारोल, समीर भटनागर, हरकेश जागरवाल, सुवालाल बैरवा, नरेश सोलीवाल, कुलदीप प्रजापत, विकास चौहान, महेंद्र जोधा, मुनीम चंद तंबोली, यतीश सतरावला, सुमित मित्तल व दीपक पटवा आदि मौजूद रहे।