जोधपुर/रूद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखंड की रूद्रपुर पुलिस ने नर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले में राजस्थान के जोधपुर से उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका रूद्रपुर के नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी। वह गत 30 जुलाई से लापता थी। उत्तर प्रदेश के बिलासपुर, रामपुर अपने घर जाते समय वह लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 31 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसओजी) को भी इस मामले में लगाया गया। एसओजी ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतका एक टैम्पों में बैठकर घर के लिए रवाना हुई। गत आठ अगस्त को उसका कंकाल डिबडिबा में बंसुधरा रोड पर पाया गया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो खुशबू पत्नी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम तुरसा पट्टी, थाना साही जिला बरेली, उप्र का नाम संदिग्धों में सामने आया।
पुलिस ने उक्त स्थान पर एक टीम रवाना की तो खूशबू और धर्मेन्द्र दोनों घर से गायब मिले। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। साथ ही संदिग्धों की तलाश में उप्र, हरियाणा और राजस्थान में टीमों को रवाना किया गया। आखिरकार पुलिस ने प्रमुख आरोपी धर्मेन्द्र को राजस्थान के जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र से हिरासत में ले लिया। आरोपी को रूद्रपुर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि घटना के दिन बंसुधरा कालोनी को जाने वाले सुनसान रास्ते में उसने रात के अंधेरे में मृतका को पकड़ लिया और सड़क के किनारे झाड़ियों में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंक कर आरोपी मृतका के पर्स में पड़े तीन हजार रूपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया। मोबाइल के माध्यम से पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।