अजमेर में रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

राज्य सरकार का एक वर्ष
अजमेर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन गुरूवार को किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान एक महान प्रदेश है। इसका गौरवशाली इतिहास है। यह सबसे अधिक सम्पदा वाला राज्य है। नई पीढ़ी के लिए विकसित राजस्थान की संकल्पना की गई है। राईजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए गए है। इनके धरातल पर उतरने से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि विकसित भारत में सभी को रोजगार मिलना चाहिए। युवा नौकरी करने वाले की जगह देने वाला बनने की दिशा में कार्य करें। पढ़ाई पूरी मेहनत, लगन तथा ईमानदारी से करें। साथ ही देश के लिए कार्य करने का संकल्प लें। देश, परिवार, समाज और स्वयं का जीवन सफल हो जाए।

उन्होंने कहा कि युवा भौतिकवाद का अनुसरण कर धन कमाने के लिए ही कार्य नहीं करें। हमारी परम्परा के अनुसार संवेदनशीलता में साथ अपने अन्य भाईयों को भी आगे बढ़ने के सहयोग प्रदान करें। सभी को रोजगार, घर, भोजन तथा उपचार सुनिश्चित करने की सोच के साथ आगे बढ़ें। जीवन के प्रत्येक क्षेत्रा में एक दूसरे का सहयोग करें।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि अजमेर के युवा आज विकसित राजस्थान का ध्येय लेकर दौड़े है। राजस्थान को विकसित बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने एक वर्ष में अभूतपूर्व कार्य किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में राजस्थान भी अपनी भूमिका निभा रहा है। राईजिंग राजस्थान के माध्यम से लाखों करोड़ के एमओयू हुए है। यह राजस्थान को विकसित बनाने के दिशा में बड़ा कदम है।

कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन आनासागर पुरानी चौपाटी से वैशाली नगर अरबन हाट तक हुआ। इसे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें विभिन्न संस्थाओं तथा विभागों के एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। झण्डी दिखाने के पश्चात देवनानी ने स्वयं भी गंतव्य स्थल तक रन पूरी की।

इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त महेशचन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।