रूस में विस्फोट की घटना में रूसी रक्षा प्रमुख इगोर किरिलोव की मौत

माॅस्को। रूस के सशस्त्र बलों के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बायोलॉजिकल रक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की माॅस्को में हुए विस्फोट में मौत हो गई है।

रूसी जांच समिति ने मंगलवार को कहा कि उसने मॉस्को में रियाज़ानस्की प्रॉस्पेक्ट पर हुई घटना के संबंध में एक आपराधिक मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जांच समिति के अनुसार आज सुबह एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार के बगल में खड़े स्कूटर में लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से जनरल इगोर किरिलोव की मौत हो गई।

प्रमुख समिति ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूस के सशस्त्र बलों के विकिरण, रासायनिक और जैविक रक्षा सैनिक, इगोर किरिलोव तथा उनके सहायक मारे गए। समिति ने बताया कि जांचकर्ता और फोरेंसिक विशेषज्ञ दक्षिण-पूर्व मास्को में विस्फोट स्थल पर काम कर रहे हैं।