पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जनसभा
पुष्कर/अजमेर। विधानसभा चुनाव में पुष्कर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर के समर्थन में गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ओजस्वी भवन में विशाल आम सभा को संबोधित किया। इससे पूर्व सचिन पायलट का नसीम अख्तर के समर्थकों ने नगाड़े बजाकर, फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।
पायलट ने हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस और नसीम अख्तर को जिताने की बात की। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते पायलट अपनी अंतिम सभा करने के लिए यहां पहुंचे थे और भागते हुए मंच पर चढ़े और अपना भाषण शुरू किया। एक मिनट 41 सेकंड के भाषण में पायलट ने आमजन से पुष्कर से कांग्रेस की प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ का बटन दबाकर विकास करने वाली सरकार को विजयाी बनाएं। यह मेरी अंतिम चुनावी सभा है, मैं नसीम अख्तर इंसाफ के लिए आया हूं। भाषण समाप्त होने के बाद सचिन पायलट खुद ड्राइवर सीट पर बैठकर कार लेकर रवाना हो गए।
बतादें कि सचिन पायलट का आज अजमेर दौरा भी था साथ ही वे अजमेर की उत्तर और पुष्कर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड होने की अनुमति नहीं मिलने से पायलट को अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता के समर्थन में प्रस्तावित जनसभा स्थगित करनी पडी। दो-तीन घंटे बाद वे आनन फानन में पुष्कर विधानसभा में सभा को संबोधित करने पहुंचे।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि मुझे खुशी है कि सात घंटे कार्यकर्ताओं को बैठने के बाद सचिन पायलट यहां पहुंचे और उन्होंने सभा को संबोधित किया। उनके हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया इसके बावजूद भी वे यहां पहुंचे हैं। पुष्कर की जनता उनके साथ है, और जिस तरीके से पिछले दिनों सुरेश सिंह रावत ने उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है, जनता सब जान रही है, और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।