जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर उसकी नीयत और मंशा में फर्क होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि संसद में प्रस्तुत महिला आरक्षण से संबंध विधेयक को अगर सभी दलों की सहमति हैं तो फिर अभी लागू क्यों नहीं किया जाएगा।
पायलट ने मंगलवार को यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी स्थित श्री गणेश मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में संसद में महिला के आरक्षण से जुड़े बिल पर कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी मांग थी, जिसे अब प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह बिल पहले आना चाहिए था लेकिन अब सुनने में आया है कि यह लागू वर्ष 2029 में होगा लेकिन सवाल इस बात का अभी क्यों नहीं। लगता है नीयत और मंशा में फर्क हैं। पायलट ने कहा कि अगर सभी दलों की सहमति हैं तो फिर अभी लागू क्यों नहीं कर रहे हैं।
कोटा में लगातार विद्यार्थियों की आत्महत्या की घटनाओं पर पायलट ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद कोटा गए थे और इस मसले पर बोले भी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में काउसलिंग के साथ जांच भी जरूरी है कि ये घटनाएं लगातार क्यों हो रही है। अगर यह इस प्रकार चलता रहा तो यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर आएंगे और पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। कुछ दिन पहले राहुल गांधी बांसवाड़ा आए, खड़के भीलवाड़ा आए, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी टोंक आई। अब ये नेता जयपुर आएंगे, उनके आने से कार्यकताओं में उर्जा का संचार होगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। इससे पहले उन्होंने गणेश मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।