सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने ख्वाजा की दरगाह में लगाई हाजरी

अजमेर। उत्तरप्रदेश में सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने आज राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती कि दरगाह में हाजरी लगाकर दुआ की।

सांसद मसूद अजमेर में तिब्बती कांग्रेस सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। अजमेर सर्किट हाउस पर स्थानीय कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। बाद में वह दरगाह में आस्ताने शरीफ पहुंचे।उन्होंने मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए। मसूद ने मुल्क में अमन, चैन, भाईचारे एवं कौमी एकता के लिए दुआ की।

जियारत के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस दरबार से रहमतों की बारिश बरसती है। नफरतें दूर हों, मोहब्बत का पैगाम ही नहीं मोहब्बत कायम रहे। बस यही कामना और दुआ है। देश के हालातों पर पूछे गए सवाल को वह लगभग टाल गए और बोले मैंने पहले ही कहा कि नफरतें दूर हों। दरगाह में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मसूद का स्वागत किया। खादिम ने मसूद की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।