धौलपुर जिले में सैपऊ पुलिस थाने का हैड कांस्टेबल 4000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

धौलपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को धौलपुर जिले में सैपऊ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को शिकायत मिली कि परिवादी एवं परिवादी के पिताजी और बड़े भाई के विरूद्ध पुलिस थाना सैपऊ में दर्ज मुकदमें में मदद करने एवं भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा है और परिवादी के निवेदन करने पर आरोपी चार हजार रूपए की रिश्वत लेने पर सहमत हो गया है।

इस पर एसीबी चौकी धौलपुर की टीम ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण मुरारी को चार हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एसीबी टीम की भनक लगने पर आरोपी ने रिश्वत के चार हजार रुपए मौके पर कहीं फेंक दिए, जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।