अजमेर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राज्यमंत्री मंजू बागवान ने कहा कि बाबा साहब हमारे आदर्श हैं, हमारे भगवान हैं। उन्होंने दलित और वंचित वर्गों के लिए जो किया वैसा शायद ही कोई कर सकता है। उन्होंने गरीब और दलितों की पीड़ा को समझा और उन्हें सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की। सभी को संविधान में लोकतांत्रिक तरीके से वोट देने का अधिकार दिया।
एक समय ऐसा था जब कांग्रेस सरकार दलित और वंचितों को अपना वोट बैंक समझती थी। इनकी बस्तियों में आज भी पानी बिजली और सड़क की समस्या आती है। परंतु वे यह समझते हैं कि यह तो हमारे वोट बैंक हैं, ये कहीं नहीं जाएंगे। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने हमारा ध्यान रखा और राष्ट्रपति पद पर दलित समाज से राष्ट्रपति बनाया। हर तहसील स्तर पर अंबेडकर भवन बनाया।
मोदी सरकार ने कई स्कीम में चालू कर कर अनुसूचित जाति और जनजाति दलित, गरीब सभी वर्गों का ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा की अटल बिहारी सरकार ने ही बाबा साहब को भारत से सम्मानित किया जबकि कांग्रेस सरकार बाबा साहेब के नाम से हमेशा वोट बटोरती रही। अब भाजपा की मोदी सरकार ने दलितों वंचितों को इस स्थिति में ला दिया है कि वह अब चुनाव भी लड़ सकते हैं शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हैं और अपने अधिकार के लिए लड़ भी सकते हैं।
इस दौरान विधायक अनिता भदेल ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि भाजपा सरकार ही दलितों वंचितों और अनुसूचित जाति जनजाति का ध्यान रख सकती है उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमें एक नारा दिया था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।
उन्होंने सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रावधान दिया। महिला और पुरुष सभी को श्रम कानून और समान वेतन के लिए भी लड़ाई लड़ी। उन्होंने रविवार की छुट्टी भी करवाई। महिला शक्ति को प्रोत्साहन दिया और समाज के हित में लोगों को सबसे पहले पढ़ने और संगठित करने का आह्वान किया।
इस दौरान भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, अनिल नरवाल गोपाल, सुरेंद्र वर्मा, कमल चौहान, भवानी जेदिया, पवन राजोरिया, मनोज डीडवानिया, अनिल नरवाल, रोहित सोगरा, कमल चौहान, मनोज डीडवानिया, हेमंत सांखला सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।