अजमेर। राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त देवनारायण स्कूटी वितरण योजना एवं कालीबाई छात्रा स्कूटी योजना के तहत सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा मनोज कुमार बहरवाल ने छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। प्राचार्य ने बताया कि योग्यता के आधार पर आयुक्तालय कालेज शिक्षा जयपुर से प्राप्त सूची के आधार पर छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई।
देवनारायण स्कूटी योजना के तहत इन्द्रा गुर्जर, कंजन गुर्जर, सीमा गुर्जर, ममता गुर्जर व ललिता गुर्जर तथा सपना मीना को कालीबाई योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई।