सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अजमेर। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयन्ती के उपलक्ष में स्कूल स्तर पर आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

प्रतियोगिता में 51 विद्यालयों ने भाग लिया तथा प्रथम, द्वितीय तृतीय प्रतिभागी का चयन कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति को भेजा। स्कूलों से चयनित प्रतिभागियों में से निर्णायक मंडल लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी, कला विशेषज्ञ वापी गुजरात रोमीना गर्ग, रिटायर्ड प्रिसिपल शिव प्रसाद गौतम, आप-हम संस्थान के अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव ने शहर स्तर पर कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रततिभागियों का चयन किया।

रंग भरो प्रतियोगिता में शहर स्तर के विजेता

शहर स्तर पर रंग भरों प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कॉन्वेट की सौम्या लौहाडिया, मूयर स्कूल के गौरव गर्ग द्वितीय, ऑल सेंट स्कूल के जेस्मीन सिंह तृतीय व सांत्वना पुरस्कार सेंट एन्सलम स्कूल के गतिक सेन को चुना गया। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में ऑल सेंट स्कूल की रद्धिमा टांक, सेंट मेरी कॉन्वेट सिमरन किशनानी, सावित्री सीसै स्कूल की मधु जैलिया तृतीय रहीं। सांत्वना पुरस्कार के लिए राउमावि रामगंज अजमेर की काजल को चुना गया।

रंग भरो प्रतियोगिता के विद्यालय स्तर के विजेता

अजमेर के 51 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विद्यालय स्तर पर संत फ्रांसिस सै. स्कूल, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम दीपा राठौड, द्वितीय लक्ष्य प्रताप, तृतीय जान्वी आचार्य व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कनक निर्वान, द्वितीय हर्षिता, तृतीय विनय,

गुरूकुल पब्लिक स्कूल भजनगंज में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम गर्वित मारोठिया, द्वितीय ज्योति गुर्जर, तृतीय अरूण गुर्जर सांत्वना पुरस्कार प्रतीक कुमार व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नंदिनी मोरवाल, द्वितीय भूमिका शर्मा, तृतीय नमन कुमार सांत्वना पुरस्कार अंकित सांखला,।

गुरूकुल पब्लिक स्कूल बडल्या में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सारिका रावत, द्वितीय जाशिका, तृतीय गौरव जांगिड व सांत्वना पुरस्कार इश्किा कुमार व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिव्या जांगिड, द्वितीय दिव्यांशी, तृतीय सानिया रावत व सांत्वना पुरस्कार संध्या रावत।

माहेश्वरी इंटरनेशल स्कूल में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम निधि लोथ, द्वितीय हर्षित सिंह, तृतीय मिस्टी सिंघल व सांत्वना पुरस्कार समृद्धि चौधरी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम हनी मूलचंदानी, द्वितीय दीक्षा नागर, तृतीय प्रांची शर्मा, सांत्वना पुरस्कार दीक्षांशी सिंघल।

सम्राट पब्लिक सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम डिम्पी शर्मा, द्वितीय हर्षवर्धन सिंह, तृतीय दिव्यांशी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जान्वी अश्विनी, द्वितीय रिया प्रजापति, तृतीय दुर्गेश साहू, एच.के.एच. पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जैनव कुमार, द्वितीय चित्रांशी वैष्णव, तृतीय गौरव शर्मा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रोहित खानचंदानी, द्वितीय हिमांशी वर्मा, तृतीय निधि पंवार।

सावित्री रा.उ.मा.वि अजमेर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम छाया निमावत, द्वितीय किंजल, तृतीय निहारिका पंवार व वरिष्ठ वर्ग प्रथम मधु जैलिया, द्वितीय भावना प्रजापति, तृतीय टिना कंवर। मॉडल बा.उ. मा.वि. सुंदर विलास के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सुहाना, द्वितीय शरीफा बानो, तृतीय नूर फातमा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मोनू, द्वितीय मेहंदी, तृतीय जोहरा खातुन।

सेंट एन्सलम सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम गतिक सेन, द्वितीय मनन बैनीवाल, तृतीय राजवीर सांखला तृतीय गुरमीत सिंह व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तनवीर सिंह, द्वितीय लक्षित गौड़, तृतीय अर्थव शर्मा। संस्कार विद्यापीठ रामगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पलक लखन, द्वितीय गणिका, तृतीय वशिष्ठ धाकड, डी.बी.एन.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विधि सांखला, द्वितीय रूद्र पांडूनिया, तृतीय अभिषेक नाथ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कृतिका वर्मा, द्वितीय यामिनी शर्मा तृतीय वैश्वी अग्रवाल व टीना मौर्य।

जवाहर उ.मा.वि. के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राहुल कुमार, द्वितीय विशाल गुर्जर, तृतीय प्रिंस कनोजिया व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम देवेन्द्र नाथ, द्वितीय सचिन गुर्जर, तृतीय अरविन्द बैरवा। आदर्श विद्या निकेतन उ.मा.वि. पुष्कर मार्ग में प्रथम प्रिंस राव, द्वितीय निरोशा साहू, तृतीय रितिक प्रजापत व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तन्वी वैष्णव, द्वितीय नैतिका साहू, तृतीय राशिका राठौड।।

श्री रामेश्वर विद्यापीठ सी.सै.स्कूल फॉयसागर रोड के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम संध्या सोनी, द्वितीय शौर्या सैनी, तृतीय सिद्धि लखना।। संत पॉल सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम चरित अग्रवाल, द्वितीय ऋषि बघेल, तृतीय ह्दय माहेश्वरी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चारूल शर्मा, द्वितीय पीउ डबली, तृतीय द्विदेश ईनाणी।

स्वामी सर्वानन्द विद्या मंदिर उच्च मावि के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम साईना मोलपरियाा, द्वितीय रनवीर हाड़ा, तृतीय वंशिका डालानी, वरिष्ठ वर्ग में निर्मला गौतम, द्वितीय रिया लालवानी, तृतीय रोशनी खटवानी। रा.केन्द्रीय बा.उ.मा.वि. पुरानी मंडी के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वर्षा यादव, द्वितीय सिमरन, तृतीय कोमल अरोड़ा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वीना सोनी, द्वितीय वंशिका यादव, तृतीय सरिका सिंह।

रा.उ.मॉ.उ.मा.वि. श्रीनगर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जाहन्वी लखन, द्वितीय दौलत राम, तृतीय हर्ष व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रोहित कुमार शर्मा, द्वितीय अमन, तृतीय महेश समरवाल। रा.उ.मा.वि. क्रिश्चयनगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हर्षिता यादव, द्वितीय मुस्कान धौलपुरिया, तृतीय चंचल मेघवंशी, संत मेरी कॉन्वेट सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हंसिका मंघानी, द्वितीय सौम्या, तृतीय हंसिका पारवानी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सुरभि रावत, द्वितीय सिमरन किशनानी, तृतीय सिमरन मंघानी।।

गुजराती उ.मा.वि (अंग्रेजी माध्यम) के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रतीक सोनी, द्वितीय छवि कंवर निर्वान, तृतीय मिजान अंसारी, व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शिवेन्द्र सिंह आयेरा, द्वितीय हर्ष नवाल, तृतीय चेतन जैन (हिन्दी माध्यम) के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सायरा खातून, द्वितीय अंकुश कुमार बैरवा, तृतीय कृतिका चौहान।

मयूर स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पर्ल शर्मा, द्वितीय तनिष्का जैन, तृतीय मेहरीन नाज व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रनिका जैन, द्वितीय पाकी गर्ग, तृतीय स्नेहा गर्ग। एमजी आर्य पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रियांशी शर्मा, द्वितीय खुशी जैन, तृतीय दक्षा। मथुरा प्रसाद गुलाब देवी उ.मा.वि. के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम खुशाल, द्वितीय पलक, तृतीय डालचंद व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कोसर, द्वितीय वंदना चौहान, तृतीय यश शर्मा।

रा.उ.मा.वि. तोपदडा, के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अमन कुमार, द्वितीय आयुश चौधरी, तृतीय कुशाल खरारा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नवीन मिश्रा, द्वितीय गौतम, तृतीय लोकेश। राउमावि सुभाष गंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम भावना, द्वितीय डिम्पल, तृतीय विराट व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चंचल, द्वितीय दिव्या, तृतीय कपिल।

संत कंवर राम स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वंशिका, द्वितीय आरती कौर, तृतीय ऐशप्रीत कौर। राजकीय उ.मा.वि. रामगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नैतिक, द्वितीय हंशु, तृतीय आकांक्षा व वरिष्ठ वर्ग में विरेन्द्र, द्वितीय रोहित सैनी, तृतीय पीयूष। सावन सी.सै.स्कूल कोटड़ा के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आल्या शर्मा, द्वितीय कृष्णा राठौड़, तृतीय हर्षिता चौहान, वरिष्ठ वर्ग में अक्षिता सोनी, द्वितीय लक्ष्य ओझा, तृतीय कृष्णा सोनी।

न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वंदना, द्वितीय राजवीर, तृतीय लक्ष्य मीणा। मा.गांधी गर्ल्स स्कूल सुभाष नगर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम श्वेता सिरोया, द्वितीय अरूण, तृतीय अजय सिरोया। रा.बा.उ.मा.विद्यालय रामगंज के कनिष्ठ वर्ग में पूजा, द्वितीय ऋतिका छतानी, तृतीय केशवी दिवाकर व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुष्का झा, द्वितीय पूनम, तृतीय काजल।

डीएवी सी.सै.स्कूल, केसरगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विकास लुहार, द्वितीय आकाश लुहार, तृतीय देवेन्द्र। ऑल सेेंट सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हिरद्यांशी अजमेरा, द्वितीय जेस्मीन सिंह, तृतीय रक्षिता शर्मा, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रिदिमा टांक, द्वितीय रश्मिी गुर्जर, तृतीय वंसुधरा मिश्रा। सरस्वती बाल मंदिर मा.वि. सुभाष नगर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम लावण्या, द्वितीय नियांशु दीप भोपरिया, तृतीय प्राची व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम लक्ष्यिता दौलिया, द्वितीय नकुल बर्मन, तृतीय ज्योति मुंडोतिया।

द्रोपदी देवी रा.बा.उ.मा.वि. के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विष्टी माथुर, द्वितीय हर्षिता बसीटा, तृतीय सिदरा अंसारी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम छवि गुप्ता, द्वितीय निति अग्रवाल, तृतीय चंचल, राउमा वि कोटड़ा के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम खुशी बैरवा, द्वितीय प्रिया बैरवा, तृतीय संध्या वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सुमित पंवार, द्वितीय रिमझिम बैरवा, तृतीय जयेश बैरवा।

राजकीय उच्च मावि रामगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पूजा, द्वितीय ऋतिका छतानी, तृतीय केशवी दिवाकर, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुष्का झा, द्वितीय पूनम, तृतीय काजल। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ में प्रथम मुकुन्दप्रीया जोशी, द्वितीय दिष्टि शर्मा, तृतीय आयुष ढलवाल, कनिष्ठ प्रथम सुनील कुमार कुमावत, द्वितीय विहान सिंह परोदा, तृतीय सिद्धि त्रिपाठी।

रा.मा.गांधी उ.मा.वि श्रीनगर रोड़ के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अक्षित, द्वितीय अनन्या कुमारी, तृतीय खुशवन्त। सेंट मेरी कॉन्वेट सांत्वना पुरस्कार लक्षिता जैन, पंकज मिश्रा, सांत्वना पुरस्कार में जीएसएसएस के यतेश कुमार, वीरतेजा पब्लिक स्कूल के ललित शर्मा। के.वी. प्रथम के कुनाल शर्मा, रा.उ.मा.वि. रामगंज के हर्षित, संत एन्सलम्स के देवांश बत्रा, डीएवीसीपीएस के नविका शर्मा रहे।

शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आए विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व स्कूल स्तर के विजेताओं को प्रमाण पत्र 2 जून शाम 6 बजे तारागढ़ तलहटी पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित सांस्कृतिक व सम्मान समारोह में पुरस्कार भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर की ओर से प्रदान किेए जाएंगे।