अजमेर। नगर निगम व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2024 के दूसरे दिन सोमवार को फुटबाल महिला खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं उप महापौर नीरज जैन, क्रीड़ा भारती के महानगर मंत्री हिमांशु चिंतन के आतिथ्य में हुआ।
फुटबाल में खरेखड़ी टीम ने नगरा टीम को 3-0 से एवं अन्य मैच में टीकेडी ने चाचियावास को 4-0 से हराया। शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, शतरंज संघ अजमेर के अध्यक्ष अतहर अब्बास काजमी के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
इस प्रतियोगिता के आयोजन से अजमेर के खिलाड़ियों में उत्साह है एवं खेलों में भाग लेकर बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। शतरंज में उदघाटन मैच नीरज जैन(उप महापौर) एवम देवेंद्र विश्नोई (पुलिस अधीक्षक)के मध्य हुआ।
वॉलीबॉल में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जिसमे आर्मी केंट अजमेर, जीसीए, ब्लैक पैंथर व डीएवी क्लब टीम सेमीफाइनल में पहुंची। योगासन में 8 से 15 वर्ष आयु वर्ग छात्र में प्रथम-सुरजनाथ व द्वितीय-करण परमार रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम जानवी गुप्ता व द्वितीय काशवी दीक्षित रही। 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग छात्र में प्रथम अर्जुन परमार व द्वितीय धर्मराज गुर्जर। छात्रा वर्ग में प्रथम भारती शर्मा व द्वितीय भानवी बाल चंदानी। 26 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग में प्रथम गौतम सिवासिया व द्वितीय टिंकू कुमार। महिला वर्ग में प्रथम मोनिका लुनावत व द्वितीय हर्षा शर्मा रहीं।
फुटबाल में आज महिला वर्ग के मुकाबले हुए जिसमें खरखेड़ी ने नगरा टीम को 3-0 से हराया। अन्य मैच में टीकेडी क्लब ने चाचियावास टीम को 4-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बैडमिंटन में 15 वर्ष आयु छात्रा वर्ग में कृतिका सिंह ने प्रथम व अक्षिता मेहरा ने द्वितीय स्थान। छात्र वर्ग में दीपेश मूलचंदानी ने प्रथम और मयंक सोनकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रज्ञासिंह प्रथम व सीमा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 2 जुलाई को तीरंदाजी, बास्केटबॉल, तैराकी और लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा।