सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुम्भ : कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम

अजमेर। नगर निगम एवं क्रीडा भारती अजयमेरु के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुम्भ में आज कुश्ती, खो खो व तैराकी के मुकाबले हुए।

कुश्ती के मुकाबलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि भंवर सिंह पलाड़ा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपूत, नीरज जैन, जिला कुश्ती संघ सचिव सौरभ बजाड़, जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी, सुरेश सिन्धी की मौजूदगी में हुआ। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने खिलाडियों व निर्णायकों से परिचय प्राप्त कर बाउट को स्टार्ट कराया।

कुश्ती बालिका वर्ग 38 किग्रा में कनक लक्षकार प्रथम, अलका गुर्जर द्वितीय, 42 किग्रा में दिव्या कंवर प्रथम व निशा गुर्जर द्वितीय, 48 किग्रा में पायल मलकर प्रथम व युक्ति शेखावत द्वितीय, 52 किग्रा में रितिका चौधरी प्रथम, सम्बुल निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 35 किग्रा में देवराज प्रथम व युवराज द्वितीय, 40 किग्रा भीम सिंह प्रथम व मनीष नालावत द्वितीय स्थान पर रहे। कुश्ती के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि देव नारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान जय भगवान, क्रीड़ा भारती के प्रवीण यादव व, हरदेव पहलवान रहे।

चंदरवरदाई खेल स्टेडियम में खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भंवर सिंह पलाड़ा, विशिष्ट अतिथि गीता जांगिड, श्रवण कुमार, वासिम खान पार्षद के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता उपमहापौर नीरज जैन ने की। खो- खो में पुरुष वर्ग में कानेता, पीए अजमेर, पृथ्वीराजखेडा, भवानीखेडा टीम सेमी फाइनल में पहुंची। महिला वर्ग में तबीजी ए, कठेडा, पृथ्वीराज खेडा और तबीजी बी सेमी फाइनल में पहुंची।

तैराकी प्रतियोगिता में छात्रा 17 वर्ष 100 मीटर बेक स्ट्रोक में अभिश्री राम प्रथम, छात्र 17 वर्ष 100 मीटर बेक स्ट्रोक पुरुष धर्मेन्द्र पुनाराम चौधरी प्रथम, पुरुष वर्ग 100 मीटर बेक स्ट्रोक में अभिषेक अग्रवाल प्रथम, पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई में अंकित भूषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आगाज

सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरू खेल महोत्सव के तहत मैस्कॉट द स्कूल में 3 दिवसीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता बुधवार शाम 5 बजे से आरंभ हुई। प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री ओम प्रकाश बडाना, उप महापौर नीरज जैन, विद्यालय अध्यक्ष गुलाब मोतियानी, पूर्व भाजपा देहात अध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत, विद्यालय निदेशक मधुर मोतियानी तथा अजमेर स्केट संघ सचिव किशोर कुमार मारोठिया मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन एडजेस्टेबल और इनलाइन कैटिगरी के अंदर विभिन्न आयु वर्ग की रिंक रेस नवनिर्मित स्केटिंग रिंक पर हुई। इस प्रतियोगिता में विद्यालयों व क्लब के स्केटरस भाग ले रहे हैं। पहले दिन विधि सैनी, नैना भारद्वाज, प्रियंका रावत, अक्षिता चौधरी, सोनू रावत, गर्विता परवानी, भव्यांश मेघवंशी, सुशांत , पंकज भारती, भूमि, मनुशी, वंदना भारती, पायल रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।

इसी तरह प्रविका गोयल, अर्शिका कलानी, सना खान, पलाकशा रावत, अनीता रावत, देवांश शर्मा, माधव सोनी, पूर्विका कुमावत, पूजा भारती ने रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रतिदिन अजमेर के लगभग 120 स्कूटर्स भाग लेंगे।