भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करेंगी सारा खान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में अभिनेत्री सारा खान भी प्रचार करेंगी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह भदौरिया की ओर से शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली में दल के प्रत्याशियों के प्रचार के लिये संस्कृति, विधि और सामाजिक सेवा क्षेत्र की कई हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। ये हस्तियां प्रचार के आखिरी दिन तक पूरे जोर-शोर से पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।

भदौरिया ने बयान में कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारकों में उनके अलावा अभिनेत्री सारा खान, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एपी सिंह, स्वामी उमेशानन्दजी (प्रयाग पीठ), पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र भदौरिया, गुरु चंद्रशेखर गोस्वामी, देवेंद्र शुक्ला, एडवोकेट आईए हाशमी, शिवनंदन सिंह, डॉ विशाल शर्मा, अखिलेश सिंह, किशोर पानवेकर और संजीव धूलिया शामिल हैं। पार्टी ने नारा दिया है कि हम लड़ेंगे दिल्ली की जनता के लिए, जीतेंगे दिल्ली की जनता के लिए।