सारंगवास खेतलाजी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, हॉर्स शो ने बांधा समां

पाली/देसूरी। पाली जिले में सारंगवास के सोनाणा खेतलाजी तीर्थ धाम में आयोजित 51वें वार्षिक भव्य लक्खी मेले का पहला दिन भक्ति, शौर्य और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। शनिवार को सुबह मंदिर श्रृंगार और भव्य वरघोड़ा के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे मंदिर परिसर और मेला स्थल खचाखच भरा नजर आया। शाम को आयोजित शानदार हॉर्स शो ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसे देखने विदेशी सैलानी भी पहुंचे।

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, भक्तिमय हुआ माहौल

सुबह 8 बजे मंदिर श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। 10:15 बजे निकले भव्य वरघोड़ा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल लादाजी भंडारी के सानिध्य में निकले वरघोड़े में सजी-धजी सवारियों, पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते श्रद्धालुओं और ढोल-नगाड़ों की थाप से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वरघोड़े के बाद भक्त रमेश ओसवाल व भक्तगणों ने छप्पन भोग लगाया।

हॉर्स शो में दिखा राजस्थानी शौर्य और परंपरा

शाम 4 बजे से आयोजित हॉर्स शो मेले का मुख्य आकर्षण बना। राजस्थान और अन्य राज्यों से आए घुड़सवारों ने अपने घोड़ों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए। शानदार घुड़सवारी और पारंपरिक शौर्य प्रदर्शन ने मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हजारों दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच घुड़सवारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतियोगियों को ट्रस्ट ने पुरस्कृत किया।

भजन संध्या में बही भक्ति की धारा

रात्रि 8 बजे से आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति में डूब गए। सवाई भाट, आशा वैष्णव, नीता नायक, लेहरूदास वैष्णव और शंकर टॉक सहित नृत्यांगनाओं की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। देर रात तक भजनों की गूंज से पूरा तीर्थ क्षेत्र गूंजता रहा।

विशाल भोजनशाला में महाप्रसादी शुरू

भारी भीड़ को देखते हुए डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के लिए विशाल भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। भोजनशाला की व्यवस्था भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल लादाजी भंडारी के सानिध्य में भामाशाहों के सहयोग से शुरू की गई हैं।

अतिथि बढ़ाएंगे मेले की शोभा

रविवार को आयोजित मुख्य समारोह में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, पंचायत राज मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत और पूर्व जिला परिषद सदस्य गुलाब चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भक्ति, शौर्य और संस्कृति का अनूठा संगम

हर साल की तरह इस बार भी सोनाणा खेतलाजी का लक्खी मेला भक्ति, शौर्य और संस्कृति का अनूठा संगम पेश कर रहा है। पहले दिन के हॉर्स शो ने जहां वीरता और परंपरा की झलक दिखाई, वहीं रविवार को गैर नृत्य का आयोजन राजस्थानी लोक संस्कृति का भव्य प्रदर्शन करेगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह दो दिवसीय मेला एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हो रहा है।

मेले की सफलता के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं पदाधिकारी

इस दो दिवसीय मेले की सफलता के लिए भक्त राज राजेंद्र शांतिलाल लादाजी भण्डारी,भक्तरत्न सूरजमल खंडप के सानिध्य व ट्रस्ट अध्यक्ष भगाराम चौधरी के नेतृत्व में सचिव महेश अखावत, कोषाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल,उपाध्यक्ष रताराम, सहसचिव अशोक सिंह राजपुरोहित, सहकोषाध्यक्ष दिनेश लोहार सहित ट्रस्ट सदस्यगण छतरसिंह सोलंकी,खरताराम चौधरी, मांगीलाल चौधरी, रामलाल प्रजापत, कमलेश सोनी, खरताराम मेघवाल, रताराम चौधरी, दिनेश आदिवाल व रमेश चौधरी, ग्राम पंचायत प्रशासक रेखा जणवा रात-दिन जुटे हुए हैं।